पट्टी: पट्टी कस्बे में टप्पबाजों को नहीं है पुलिस का खौफ, छोटे-मोटे दुकानदारों को लगा रहे चूना
पट्टी इलाके में टप्पे बाजी की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। ताजा शिकार एक पान दुकानदार बना है। कस्बे के रायपुर रोड पर स्थित चमन चौराहे पर पान दुकानदार कादी चौरसिया के पास बाइक सवार एक युवक पहुंचा। चार पैकेट सिगरेट तथा कुछ अन्य सामान लिए।  दुकानदार के पास एक बगैर सिम का पुराना एंड्राइड मोबाइल रखकर बोला की बाइक की डिक्की में पैसे हैं लाकर देता हूं। दुकानदार अन्य