गया टाउन सीडी ब्लॉक: गांधी मैदान में रावण दहन उत्सव का नज़ारा रहा अलग, पुतलों को गिराकर पेट्रोल से किया दहन
गुरुवार को शाम 7:00 बजे गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में इस वर्ष रावण दहन उत्सव का नजारा सामान्य से अलग रहा। खराब मौसम के कारण रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों को जलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुतलों को नीचे गिराकर पेट्रोल छिड़ककर प्रतीकात्मक रूप से दहन किया गया।