सिमडेगा में क्रिसमस गैदरिंग के दौरान शांति व विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन सतर्क रहा। एसडीओ व एसडीपीओ ने विभिन्न चर्चों व कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई तथा यातायात व भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया गया। अधिकारियों ने शांतिपूर्ण आयोजन की अपील की। शुक्रवार को शाम 6 बजे निरीक्षण किया।