भगवानपुर: मंडावर के माइनिंग चेकपोस्ट पर हंगामा और कर्मचारियों से गाली-गलौज करने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
भगवानपुर थाना पुलिस को माइनिंग चेकपोस्ट मंडावर के अधिकारी आकाश ने तहरीर देकर बताया कि कुछ क्षेत्र में अवैध तरीके से खनन कर रहे है। हमारी कंपनी के द्वारा जांच की गई। जिसके बाद अवैध खनन करने वालों ने माइनिंग चेक पोस्ट पर आकर हंगामा किया है। इसके साथ ही कर्मचारियों से गाली गलौज की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।