देर शाम लगभग 7 बजे दो बाइक सवारों ने आधारताल स्थित एक ड्राइक्लीनिंग की दुकान के अंदर ही बम फेक दिया, जिससे दुकानदार बाल बाल बच गया, लेकिन दुकान में रखा साउंड सिस्टम बुरी तरह टूट गया, जिसके बाद घबराए दुकानदार ने तुरंत डायल 100 पर कॉल किया (डायल 112 पर काल किया) और आधारताल थाने आकर शिकायत दर्ज की, दरअसल आधारताल थाने पहुंचे राजकुमार रजक ने बताया !!