चाचौड़ा: खजुरिया और जामोनया जागीर ग्राम पंचायत के सचिव को जनसुनवाई में लापरवाही पर नोटिस जारी
चाचौड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खजुरिया के सचिव राधेश्याम मीना, जामोनिया जागीर पंचायत के सचिव रामसेवक मीना को 5 नवंबर को सीईओ चाचौड़ा ने नोटिस जारी किए हैं। 4 नवंबर मंगलवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे, कलेक्टर के निर्देशन में दोनों ग्राम पंचायत सचिवों का 1-1 दिन का वेतन सोक़्त कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।