बलरामपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा में टीबी के मरीजों को दी गई पोषण पोटली
मंगलवार 12:00 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा में टीबी के मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शिवपुरा के अंतर्गत आने वाली 110 ग्राम पंचायत में टीबी से पीड़ित 178 मरीजों की पहचान की गई है इन सभी मरीजों को डॉट कार्यक्रम के तहत आवश्यक दवाई निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। पोषक आहार के रूप में पोषण पोटली भी दिया गया है।