आसीन्द: आसींद थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दो युवकों को किया गिरफ्तार
आसींद। थाना पुलिस ने रविवार को शांति भंग करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक लोगों में भय और अशांति फैला रहें थे। पुलिस टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने दीपक उर्फ प्रेमशंकर व प्रकाश दास को धारा 126-170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।