इंदौरा: ग्राम पंचायत बाड़ी में पौंग बिस्थापितों को वन अधिकारी ने कानून 2006 के बारे में किया जागरूक
Indora, Kangra | Oct 22, 2025 पंचायत बाड़ी में हिमधरा पर्यावरण समूह और सोसाइटी फार रूरल डेवलपमैंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने पौंग बिस्थापितों के साथ बैठक क़ी. बैठक बारे बुधवार दोपहर बाद एक बजे जानकारी देते हुए उक्त टीम ने बताया इस दोरान पौंग बिस्थापितों को वन अधिकारी अधिनियम 2006 के बारे में बिस्तार से जानकारी दी गईं.