पोहरी: न्यायोत्सव श्रृंखला में उपजेल पोहरी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
Pohri, Shivpuri | Nov 10, 2025 9 से 14 नवम्बर तक जनसाधारण में विधिक जागरूकता के उद्देश्य से विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज उपजेल पोहरी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया, शिविर में श्रीमती अंजलि पटेल व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड पोहरी द्वारा बंदीगण को प्लीबारगेनिंग विषय पर जानकारी दी। शिविर की जानकारी सोमवार शाम 5 बजे प्राप्त हुई है।