अटरू: अटरू नगरपालिका अधिकारी ने अन्नपूर्णा रसोई का किया निरीक्षण
Atru, Baran | Nov 1, 2025 नगर पालिका अटरू अधिशाषी अधिकारी योगेंद्र प्रसाद त्रिवेदी द्वारा अन्नपूर्णा रसोई एवं शहर की साफ -सफाई का औचक निरीक्षण किया गया । अन्नपूर्णा रसोई में साफ- सफाई, बैठक व्यवस्था,खाने की गुणवत्ता एवं अन्य सुविधाओं की जांच की गई । एवं शहर में साफ- सफाई का भी निरीक्षण किया गया और सफाई मित्रों को दिशा निर्देश दिए।