डौण्डीलोहारा: कलेक्टर ने तरौद और मालीघोरी सहकारी समितियों में पहुंचकर एग्रीस्टेक पोर्टल में किसान पंजीयन के कार्यों का किया अवलोकन
बालोद जिले में खरीफ विपणन वर्ष दो हजार पच्चीस छब्बीस में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसके अंतर्गत आज कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने बालोद विकासखण्ड के तरौद, पाररास एवं मालीघोरी सहकारी समितियों में पहुँचकर एग्रीस्टेक में कराए जा रहे किसान पंजीयन के कार्याें का अवलोकन किया।