शिवपुरी: सिरसौद में सड़क पर ड्रिप लेकर घूमता दिखा मरीज, वीडियो वायरल होने पर अवैध अस्पताल सील
शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार दोपहर 1 बजे एक अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया।यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब 29 अक्टूबर को एक मरीज का ड्रिप बोतल हाथ में लेकर सड़क पर घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।जानकारी के अनुसार, मरीज उपचार के लिए गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचा।