घोसी: घोसी कोतवाली क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात, मुस्कुरा गांव में तीन किसानों के ट्यूबवेल से मोटर और गेहूं चोरी
Ghosi, Mau | Oct 20, 2025 घोसी कोतवाली क्षेत्र के मुस्कुरा गांव में छोटी दीपावली की रात बेखौफ चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन किसानों के ट्यूबवेल से मोटरें उड़ा लीं। इतना ही नहीं, एक किसान के ट्यूबवेल स्थित मकान से लगभग छह क्विंटल गेहूं भी चोरी कर लिया गया।चोरी की सूचना नदवासराय पुलिस चौकी को दी गई जिसके बाद पुलिस सोमवार की सुबह 9