काशीपुर: ग्राम दभौरा टांडा स्थित धान के खेत से चोरों ने चुराई दो पानी की मोटरें
आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम दभौरा टांडा स्थित धान के खेत से चोरों ने किसान बलदेव सिंह के खेत में घुसकर 5 हॉर्स पावर की दो मोटरों पर अपना हाथ साफ कर दिया। जानकारी देते हुए किसान बलदेव सिंह ने बताया कि, आए दिन किसानों के खेत से पानी की मोटर चोरी हो रही है। जो की खेत में फसलों को पानी देने के लिए लगाई जाती है। जिससे किसान बेहद परेशान है।