जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चाकुलिया में शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे जिले के कक्षा 6 से 8 तथा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए सामाजिक विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में प्रत्येक प्रखंड से छह–छह मॉडलों को शामिल किया गया, जहां छात्रों ने सामाजिक विषयों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया।