शिक्षा विभाग ने सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मियों को समय पर पेंशन एवं उपादान भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र के आदेश पर जहानाबाद में कार्रवाई तेज की गई है। दिसंबर 2026 तक सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की माहवार सूची तैयार कर सभी दस्तावेज पूर्व में संकलित करने को कहा गया है, ताकि भुगतान में देरी न हो।