इटावा: महात्मा गांधी सैनिक इंटर कॉलेज पछायगांव का विवाद गहराता जा रहा है, शिक्षकों की पत्नियों ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया
Etawah, Etawah | Oct 17, 2025 सदर क्षेत्र के महात्मा गांधी सैनिक इंटर कॉलेज पछाय गांव का विवाद गहरा था जा रहा है शिक्षकों की पत्तियों और शिक्षिकाओं ने जिला अधिकारी इटावा शुभ रात कुमार शुक्ला को दिया प्रार्थना पत्र,आरोप है कि 11 अगस्त को प्रबंधक ने प्रवक्ता के बीच हुआ था विवाद। शिकायत कर्ताओं द्वारा शुक्रवार शाम 6:30 बजे दी गई जानकारी।