बाह: खरगपुरा गांव में रसल वाइपर ने युवक को काटा, युवक की हालत गंभीर
बाह के खरगपुरा निवासी संजय बुधवार शाम 6 बजे करब उठाते समय रसल वाइपर के हमले का शिकार हो गए। अचानक उछलकर सांप उनकी गर्दन पर गिर पड़ा और डंस लिया, जिससे संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। डंसने के बाद उनकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी। परिजनों ने बिना देरी किए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह पहुँचाया।परिजनों ने सांप को भी पकड़कर अस्पताल पहुँचाया, ताकि पहचान हो सक