उदयपुर। पुलिस थाना बडगांव ने फर्जी भूमि स्वामी बनकर जमीन की रजिस्ट्री कर रुपये हड़पने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य षड्यंत्रकर्ता अर्जुनसिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्तमान में पुलिस रिमांड पर है। प्रकरण में अब तक फर्जी महिला बनकर रजिस्ट्री कराने वाली महिला सहित कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।