फिरोज़ाबाद: गंगानगर इलाके में दहेज को लेकर ससुराल वालों ने बहन-भाई को जमकर पीटा
फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर कक्षेत्र के गंगा नगर इलाके से दहेज़ उत्पीड़न व मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला नीलम की माने तो दहेज़ को लेकर उसकी पति बीटू ऒर ससुराल पक्ष के लोगो ने बुरी तरह से मारपीट की ऒर भाई बात करने आया तो उसके साथ मारपीट गयी है। मामले को लेकर पीड़ित बहन ऒर भाई ने आरोपीयों के खिलाफ पुलिस थाने मे केस दर्ज करा दिया है।