मेजा: जानकीगंज उप स्वास्थ्य केंद्र में फिर से गूंजेगी जिंदगी, शुरू होगा डिलीवरी प्वाइंट
Meja, Allahabad | Nov 10, 2025 जानकीगंज स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र को डिलीवरी प्वाइंट के रूप में विकसित किया जा रहा है। लंबे समय से बंद पड़े इस केंद्र की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है।सीएचसी मेजा के अधीक्षक डॉ. शमीम अख्तर ने सोमवार 04 बजे बताया कि केंद्र शुरू होने के बाद यहां एएनएम और सहायक नर्स मिडवाइफ तैनात रहेंगी, जिससे ग्रामीणों को प्रसव और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।