रोहतास: रोहतास थाना में दर्ज मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Rohtas, Rohtas | Jan 8, 2026 गुरुवार को क़रीब शाम 4 बजे पुलिस ने बताया कि रोहतास थाना में दर्ज अप्राथमिकी संख्या 02/26 के तहत धारा 126/170 भा.ना.सु.सं. में नामजद तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कादीर हजाम, पिता हैवतुला हजाम, निवासी बसकटिया, तथा तलत महबूब खां, पिता मो. रजा और रिजवान खां, पिता तलत महबूब खां, दोनों निवासी अकबरप