भितरवार: भितरवार में मीटरों से छेड़छाड़ कर बिजली जला रहे थे, मामला दर्ज
भितरवार में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मीटरों में गड़बड़ी मिली और लोग चोरी से बिजली जलाते हुए मिले। जिसके चलते 90 लोगों के चोरी के उपकरण बनाए गए। उप महा प्रबंधक नितिन कुमार छिपा के नेतृत्व में ग्वालियर व्रत अधिकारी के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। एफआईआर के लिए संबंधित थाने को पत्र भेजा गया।