संभल: संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने एक बयान में औरंगजेब का समर्थन किया है
मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे बयान सामने आया है सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने औरंगजेब का समर्थन किया है औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बना कर मुगल हिस्ट्री को खत्म करने की बीजेपी नेता टी राजा की मांग को उन्होंने मजहब पर हमला बताया है Rss पर बैन का सांसद ने समर्थन किया है.470 सीट जीत कर भारत को हिंदूराष्ट्र बनाने के जगद्गुरू रामभद्राचार्य के बयान पर उन्होंने असंभव बताया