हज़ारीबाग: हजारीबाग: टाटीझरिया में कुबरी नदी किनारे मिला अधजला शव, पुलिस जांच में जुटी
टाटीझरिया के कुबरी नदी किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखा और सूचना पुलिस को दी। मौके पर थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार दलबल के साथ पहुंचे। शव के पास मोबाइल, नोट और माचिस बरामद हुए। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है और जल्द खुलासा का दावा कर रही है।