सारठ: MLA चुन्ना सिंह की अध्यक्षता में सारठ थाने में शांति समिति की बैठक, सरस्वती पूजा व विसर्जन में डीजे पर रोक
Sarath, Deoghar | Jan 20, 2026 सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने को लेकर मंगलवार शाम 5:30 बजे तक सारठ थाने में शांति समिति की बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। MLA चुन्ना सिंह, SDPO आरके लकड़ा, CO केसीएस मुंडा आदि ने सरकारी गाइड लाइन का हवाला देकर डीजे बजाने पर प्रतिबंध होने, सोशल मीडिया के भड़काऊ पोस्ट की सूचना पुलिस को देने, विसर्जन के दौरान टकराव नहीं होने का ख्याल रखने की बात कही।