हरिद्वार: तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार छात्र को कुचला, लक्सर राजमार्ग पर सती कुंड के पास हुआ हादसा
बुधवार दोपहर तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार छात्र को कुचल दिया घटना लक्सर राजमार्ग पर सती कुंड के पास हुई। मौके पर ही छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। आर्य नगर निवासी छात्र अपने स्कूल जा रहा था। मौके से डंपर चालक भाग निकला। क्षेत्र में भारी ट्रैफिक को देखते हुए दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है बावजूद इसके धड़ल्ले से यहां भारी वाहन चलते हैं।