मानिकपुर थाना के गांव बराह माफी में,बीते शनिवार को सामुदायिक शौचालय में मरम्मत करने पहुंचे मजदूरों व ग्राम प्रधान को, गाली गलौज कर काम रुकवा रहे,देवलाल रैदास पुत्र शिवदास रैदास नि0 बराहमाफी पर ग्राम प्रधान की लिखित पर थाना मानिकपुर में दी गई,लिखित शिकायत के बाद थाना पुलिस ने आरोपी पर रविवार शाम 4:30 बजे धारा170, 126,135 BNSS की विधिक कार्रवाई की है।