मांडर: कांग्रेस नेता बन्धु तिर्की ने 21 पड़हा सोहराई जतरा को लेकर की बैठक
Mandar, Ranchi | Oct 6, 2025 सोमवार दिन के 11 बजे पुर्व शिक्षा मंत्री ओ कोंग्रेस नेता बन्धु तिर्की ने 21 पड़हा सोहराई जतरा दहिसोत बनहोरा की तैयारियों को लेकर आयोजक समिति के साथ समीक्षा बैठक किया। परंपरा और एकता के इस पर्व को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों ने मिलकर विचार-विमर्श किया और जतरा का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया और विभिन्न गांव से कितने खोड़ा शामिल होंगे इसकी सूची बनाई गई...