ग्वालियर गिर्द: मंदिरों की जमीन की नीलामी के विरोध में भजन-रामधुन के साथ सड़कों पर उतरे पुजारी
ग्वालियर में सोमवार को एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला, जब शहर के पंडित-पुजारी कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर भजन-कीर्तन और रामधुन गाने लगे। सरकार द्वारा मठ-मंदिरों की कृषि योग्य जमीन की नीलामी के फैसले के विरोध में श्री पुजारी उत्थान एवं कल्याण समिति के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया।