पोड़ैयाहाट: मोतिया गांव के मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर में बिना चंदे के चौधरी परिवार करता है नवरात्र में भव्य आयोजन
गोड्डा जिला का मोतिया गांव पावर प्लांट लगने के बाद आज देश विदेश के नक्शे पर आ गया है।लेकिन इस सबसे इतर मात्र हजार की ही आबादी वाला यह गांव नवरात्र में भगवती के मां त्रिपुर सुंदरी रूप की उपासना के लिए भी जाना जाता है। यहां किसी मूर्ति का निर्माण नहीं किया जाता बल्कि महा सप्तमी के नवपत्रिका के आवाहन के साथ ही महादुर्गा की पूजा की जाती है।