सौसर: सौसर में फिर पकड़ी गई गोवंश तस्करी, तस्कर जंगल में गाड़ी छोड़कर फरार
सौसर में फिर पकड़ी गई गोवंश तस्करी, तस्कर जंगल में गाड़ी छोड़कर फरार सौसर क्षेत्र में गोवंश तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। आज रविवार सुबह 10 बजे बताया गया कि शनिवार देर रात करीब 2 बजे रामाकोना और पीपला नारायणवार इलाके में हिंदू गौरक्षकों ने एक स्विफ्ट डिज़ायर कार का पीछा किया। तस्कर वाहन को जलाशय के जंगलों में छोड़कर फरार हो गए।कार MH 03 DC 5640 में चार