उत्तर प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री राकेश कुमार राठौर 'गुरु' ने सोमवार को झांसी दौरे के दौरान नगर निगम अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि किसी भी माफिया को सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा, ऐसी जमीनों को चिन्हित कर तत्काल टेकओवर किया जाएगा।