सिकंदरा: राजपुर क्षेत्र में नहर सफाई के कारण सिंचाई ठप्प, किसानों ने ऊबड़-खाबड़ नहरों की सफाई के लिए मजदूरों से मांगी मदद
रामगंगा नहर कमांड के तहत आने वाली रजवाहा और माइनर नहरों की मशीनों से सफाई किए जाने पर किसानों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। सफाई कार्य की वजह से नहरों में पानी बंद है, जबकि रवि की फसलों के लिए इस समय किसानों को सिंचाई की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।किसानों का कहना है कि पहले सफाई मजदूरों से कराई जाती थी, जिससे नहरें समतल रहती थीं और पानी आसानी से अंतिम छोर तक