परैया: बुढ़ परैया में फरार SC/ST एक्ट के आरोपी के घर पुलिस ने न्यायालय का इश्तेहार चिपकाया
Paraiya, Gaya | Oct 11, 2025 बुढ परैया में पुलिस ने शनिवार संध्या 3 बजे SC/ST एक्ट के प्राथमिक अभियुक्त दीपक रवानी उर्फ रविंद्र सिंह के घर पर इश्तेहार चिपकाया। लंबे समय से फरार आरोपी के घर पुलिस द्वारा न्यायालय से जारी इश्तेहार ढोल बाजे के साथ चिपकाए जाने के बाद आरोपी को जल्द ही न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया। अंयथा आरोपी के विरुद्ध कुर्की-जब्ती शुरू की जा सकती है