शिवपुरी: जामखो गांव में मज़दूरी के पैसे मांगने पर महिला से मारपीट, पुलिस ने मामला दर्ज किया
शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के जामखो गांव में मजदूरी के पैसे मांगने को लेकर एक महिला के साथ मार-पीट का मामला सामने आया है । जानकारी अनुसार फरियादिया इमरत आदिवासी पत्नी देशराज आदिवासी ने सिरसौद थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आज गांव में धाकड़ की बोर पर पानी भरने गई थी । वहीं पर गांव का मोना आदिवासी मिला तो मैंने उससे अपने मजदूरी के पैसे मांगे ।