उदाकिशुनगंज: बिहारीगंज विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री का नामांकन पर्चा रद्द, अन्य अभ्यर्थियों का भी पर्चा हुआ अवैध
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है। नामांकन उपरांत पत्रों की संवीक्षा करने के दौरान पूर्व मंत्री डॉ रविंद्र चरण यादव के साथ कई अन्य अभ्यर्थियों का नामांकन का पर्चा पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। एक साथ इतने पर्चे रद्द होने से क्षेत्र में पूरी तरह से सनसनी फैल गई है। शेष बचे प्रत्याशी अपने नामांकन के बाद तैयारी में जुटे हैं।