लोहंडीगुडा: उसरीबेड़ा में बिहान विकासखण्ड स्तरीय लोनमेला का आयोजन, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल भी हुए शामिल
लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत उसरीबेड़ा में बिहान विकासखण्ड स्तरीय लोनमेला का आयोजन सामुदायिक भवन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल शामिल हुए। इस कार्यक्रम में 13,334 दीदीयां जुड़ीं, जिनके सहयोग से ₹25 लाख तक का लोन स्वीकृत किया गया।