विकासनगर: जीवनगढ़ में शासन-प्रशासन का खौफ नहीं, डाकपत्थर चौकी से चंद कदमों की दूरी पर खुलेआम अवैध खनन
शानिवार को दोपहर 1 बजे के करीब डाकपत्थर पुलिस चौकी से मात्र कुछ कदमों की दूरी पर खुलेआम यमुना नदी के किनारे अवैध खनन का खेल जारी है। यह इलाका डाकपत्थर बस अड्डे के समीप स्थित है, जहाँ न तो कोई वैध पट्टा है और न ही खनन की अनुमति। बावजूद इसके यहाँ दिन-रात मशीनों से नदी का सीना चीरा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 10 से 12 बुल्स (JCB जैसी मशीनें)