चांडिल: चांडिल में 29वें श्री श्याम जन्म महोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन
श्याम कलाभवन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 29 वा श्री श्याम जन्मोत्सव शनिवार की रात करीब नौ बजे चांडिल पंचायत भवन के पास चौधरी बगान मनाया गया. श्याम जन्मोत्सव का शुभारंभ ईचागढ़ के विधायक सबिता महतो, जिप सदस्य पिंकी लायक, आजसू नेता हरेलाल महतो, भाजपा नेत्री सारथी महतो, भाजपा नेता पप्पू वर्मा, श्री श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किय