उचेहरा: उंचेहरा व नागौद पुलिस चोरी की वारदातों पर नकेल कसने के लिए गांव-गांव में दे रही है पहरा
सतना व मैंहर जिले में एक बार पुनः चोर गिरोह सक्रिय हुआ है।उसी का परिणाम है नागौद,सतना,मैंहर व उंचेहरा क्षेत्र में चोरी की वारदाते लगातार बढ़ती जा रही है।ऐसी वारदातो में नकेल कसने उंचेहरा व नागौद पुलिस सिवल ड्रेस व पुलिस वाहन में रात्रि में शहर में हर रोज इन दिनों दे रही पहरा।