कटनी नगर: पोसरा ग्राम में निजी भूमि से शासकीय रॉड निकलने से लोग परेशान, कलेक्टर एसपी कार्यालय में दिया पत्र
कटनी के पोसरा ग्राम में एक मामला सामने आया है जिस पर निजी भूमि से शासकीय रोड निकल निकल जाने से जमीन संबंधी लोग परेशान है रोड का निर्माण शासकीय जमीन से किया जाए और निजी जमीन से ना किया जाए इस बात को लेकर उनके द्वारा पत्र दिया गया है