वारिसलीगंज: वारिसलीगंज के मंजौर गांव में मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मंजौर गांव मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। मंजौर गांव निवासी मुकेश ठाकुर की पत्नी गीता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि गांव में कुछ लोगों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।