थाना जहानाबाद गांव निसरा निवासी मो० तसलीम ने थाना में तहरीर के आधार पर बताया 28 दिसम्बर को शाम 6 बजे गांव के ही अफसार अहमद इकबाल अहमद की दुकान मो.तसलीम की जगह में है जिसको लेकर कहासुनी हो गयी थी कहासुनी इतनी बढ कि गाली गलौज करने लगे जब गाली गलौज देने से मना किया तो मार पीटा और जान से मारने की धमकी दी।