बरहरुवा: इस्लामपुर में विधायक निसात आलम के निज निवास में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया
पाकुड़ विधायक के निजी आवास इस्लामपुर में गुरुवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक,पार्टी कार्यकर्ता, गठबंधन दल के साथी, ज़िला तथा प्रखण्ड के पदाधिकारीगण एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। दावत-ए-इफ्तार पार्टी में सामूहिक इफ्तार के दौरान सभी समुदाय के लोगों ने रोज़ा इफ्तार किया और आपसी भाईचारे व सौहार्द का संदेश दिया।