कौंच: छानी गांव में श्मशान घाट का रास्ता दलदल में तब्दील, नहर किनारे बुजुर्ग का अंतिम संस्कार, 5 माह से रास्ता खराब
Konch, Jalaun | Nov 6, 2025 कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम छानी में श्मशान घाट तक जाने वाला रास्ता दलदल में तब्दील होने के कारण ग्रामीणों को एक बुजुर्ग महंत का अंतिम संस्कार नहर किनारे करना पड़ा, यह घटना बुधवार शाम करीब 7 बजे हुई, जब ग्रामीणों को 70 वर्षीय महंत रामसेवकदास उर्फ दददू बाबा का अंतिम संस्कार गांव के बाहर नहर पुल के पास करना पड़ा।