चौमूं: डीएसटी टीम ने ग्रामीण चौमू थाना में मिलावटखोरों के खिलाफ की संयुक्त बड़ी कार्रवाई
Chomu, Jaipur | Sep 26, 2025 26 सितंबर दिन शुक्रवार शाम 4:00 नकली घी बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ 330 किलोग्राम नकली घी किया जप्त नकली घी बनाने की सामग्री की रिफाइंड तेल ,वनस्पति घी, खाली पीपे , रैपर, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, गैस भट्टी जप्त पुलिस टीम ने गांव भाषा कुशालपुर में दबिश देकर 21 सितंबर 365 .5 लीटर नकली की बनाने की सामग्री जप्त कर एक आरोपी जय सिंह को किया था गिरफ्तार।