#मखदुमपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 01 ढकनीबीघा में 28 जून को होगा मतदान.
नगर पंचायत मखदुमपुर वार्ड संख्या 01 में उप निर्वाचन 2025 का कार्यक्रम घोषित राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा नगर पंचायत मखदुमपुर अंतर्गत वार्ड संख्या 01 के रिक्त पार्षद पद पर उप निर्वाचन हेतु कार्यक्रम की घोषणा की गई है। यह निर्वाचन, बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 (यथा संशोधित) की धारा 441 के परन्तुक के अंतर्गत कराये जा रहे हैं। उक्त वार्ड में पार्षद पद रिक्त होने के कारण निर्वाचन आयोग द्वारा उप निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।