हरसूद: ग्राम बरुड माल के एक ग्रामीण ने जनसुनवाई में लगाई गुहार, एसडीएम ने पंचायत सचिव से स्थिति जानी
Harsud, Khandwa | Sep 30, 2025 प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से परेशान एक ग्रामीण मंगलवार को नया हरसूद में आहूत जनसुनवाई में दोपहर 1 बजे के लगभग पहुंचना था। ग्रामीण ने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में कई बार आवास योजना हेतु आवेदन दिया गया, किंतु आज तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला। मुझे हर साल यह है कहा जाता है कि इस साल तुम्हारा नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में आ जाएगा।